Bihar Election Result: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना जारी है जिसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन शुरुआती रुझानों में स्पष्ट बढ़त बनाता दिख रहा है और इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर लगे एक पोस्टर ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया जिसमें कुमार एक बाघ के साथ खड़े दिख रहे हैं और बड़े अक्षरों में लिखा है ‘टाइगर अभी जिंदा’ है।’
फिल्मी अंदाज में तैयार यह पोस्टर साफ तौर पर शक्ति और प्रभाव का संदेश देता है। इस पोस्टर को उसी वक्त लगाया गया जब निर्वाचन आयोग ने रुझान जारी करने शुरू किए। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रुझानों के अनुसार, सत्तारूढ़ राजग 111 सीटों पर आगे था, जबकि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन 33 सीटों पर बढ़त बनाए हुए था।
NDA की बढ़त के बीच JDU कार्यालय के बाहर लगे ‘टाइगर अभी जिंदा है’ के पोस्टर..
भारतीय जनता पार्टी 48, जनता दल यूनाइटेड 44, एलजेपी (रामविलास) 13 और हम तीन सीटों पर आगे थे। दूसरी ओर, राष्ट्रीय जनता दल 23 सीटों पर, कांग्रेस सात पर और विकासशील इंसान पार्टी एक सीट पर आगे चल रही थी। जेडीयू कार्यकर्ता पोस्टर के आसपास जुट गए, मानो समय से पहले ही किसी विजय प्रतीक का अनावरण कर रहे हों। एक कार्यकर्ता ने कहा, “सिर्फ रुझान आया है, पर संदेश साफ है-नीतीश जी राजनीति के असली टाइगर हैं।”