Bihar Chunav Result: बिहार विधानसभा चुनाव के आज आने वाले परिणाम में तारापुर सीट सबसे हॉट सीटों में से एक है।
तारापुर विधानसभा क्षेत्र के राउंड-02 की गिनती में 164 तारापुर सीट पर भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी ने 8647 वोट हासिल करते हुए राजद उम्मीदवार अरुण शाह, जिन्हें 5957 वोट मिले, पर 2690 मतों की बढ़त बनाई है। इधर, सीवान से भाजपा के मंगल पांडेय और अलीनगर से भाजपा की मैथिली ठाकुर आगे चल रहे हैं, जबकि वैशाली में जदयू के सिद्धार्थ पटेल बढ़त बनाए हुए हैं।

NDA आगे चल रहा
अब तक के रुझानों में एनडीए आगे चल रहा है। 243 सीटों का रुझान सामने आ चुका है। इसमें एनडीए 166 और महागठबंधन 71 सीटों पर आगे चल रहा है।