Election Result Live: रुझानों में बिहार में एनडीए शतक के करीब

Election Result Live: बिहार विधानसभा के लिए अब तस्वीर साफ होती दिख रही है, NDA के घटक दलों की सीटों की बात करें तो BJP को 80, JDU को 83, LJP(R) को 23 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं महागठबंधन खेमा अभी 51 सीटों पर आगे है. इसमें RJD को 37 सीटें, कांग्रेस को 7 सीटें मिलती दिख रही हैं. 

एनडीए रुझानों में दोहरे शतक की ओर

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुबह 11 बजे तक 190 सीटों पर बढ़त बना ली है। वहीं राजद के नेतृत्व वाला महागठबंधन 50 सीटों पर आगे है।

सुबह 11 बजे तक के चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, जदयू 81, भाजपा 78, राजद 35, लोजपा रामविलास 22, कांग्रेस 7, सीपीआईएम 4 और हम पार्टी भी 4 सीटों पर आगे चल रही है।

JDU दफ्तर के बाहर लगे नए पोस्टर

बिहार में वोटों की गिनती जारी है. ऐसे में जदयू दफ्तर के बाहर नया पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर में नीतीश कुमार के फोटो के साथ लिखा गया है- टाइगर अभी जिंदा है. साथ ही हिंदू-मुस्लिम सिख ईसाई का भी आभार जताया गया है

सीवान में भाजपा के मंगल पांडे आगे

सीवान विधानसभा सीट पर 5 राउंट की गिनती पूरी हो गई है. भाजपा के मंगल पांडे आगे चल रहे हैं. वहीं RJD के अवध बिहारी चौधरी दूसरे नंबर पर हैं.

 

Election Result Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *