Ramnagar: जिम कॉर्बेट में इस बार दिखेगा हाथी सफारी का नजारा, 15 नवंबर से खुलेगा ढिकाला जोन

Ramnagar: उत्तराखंड के प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान का ढिकाला क्षेत्र 15 नवंबर को फिर से खुलने के लिए तैयार है, इस मौसम में पर्यटकों को कुछ रोमांचक चीज़ों का इंतज़ार रहेगा।

सात साल के अंतराल के बाद, यहां की बहुचर्चित हाथी सफारी वापस आ रही है, साथ ही जंगल और उनके वन्यजीवों की मनोरम तस्वीरें दिखाने वाले वॉचटावर भी फिर से खुल गए हैं।

टाइगर रिजर्व के अधिकारियों के मुताबिक सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और जिम कॉर्बेट पार्क नए पर्यटन सत्र में पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है।

पुराने और बेहतरीन अनुभवों से वापसी से स्थानीय लोगों और वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है जो इसे लोगों को प्रकृति से पुनः जोड़ने और पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम के रूप में देखते हैं।

2018 में हाथियों के व्यावसायिक उपयोग पर रोक लगाने वाले एक अदालती आदेश के बाद, जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान में हाथी सफ़ारी पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। अदालत ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 के उल्लंघन का हवाला देते हुए यह आदेश दिया था।

अब हाथी सफारी की वापसी से उद्यान प्रशासन का मानना ​​है कि ये आकर्षण न केवल पर्यटकों के अनुभव को बेहतर बनाएगा बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मज़बूत करेगा, जो पर्यटन पर बहुत ज्यादा निर्भर करती है।

सीटीआर निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने कहा कि “पूरे टाइगर रिजर्व में जो नाइट स्टे फैसिलिटी है उसको खोल दिया जाता है। उसकी इस बार की तैयारी हमारी सारी चीजें पूर्ण हो चुकी हैं। रेस्ट हाउस के रिपेयर, जो सड़के हैं उनके रिपेयर वो सारी कंप्लीट कर दी गई है और हम पूरी तरह तैयार हैं।

ये 15 नवंबर को जो टूरिस्ट सीजन है वो ढिकाला और बाकि क्षेत्रों में खुल जाएगा। इस बार हम स्पेशली दो चीजों पर और ध्यान कर रहे हैं वो है कि हम कुछ क्षेत्रों में जो हाथी सफारी है उसकी सुविधा देने की कोशिश रहेगी वहां पर और हमारे वॉचटावर हैं उन वॉचटावर को भी खोला जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *