Bigg Boss 19: अमाल ने अपने अधूरे सपने और इंडस्ट्री के बारे में की खुलकर बात

Bigg Boss 19: रियलिटी शो “बिग बॉस 19” में प्रतियोगियों के बीच कभी प्यार तो कभी तकरार देखने को मिलती है। हाल ही में घर में कुछ भावुक पल दिखे जब अमाल ने अपनी कामयाबी की जद्दोजहद के बारे में बताया।

अपने साथियों के बीच बैठकर, अमाल ने बताया कि कैसे जिंदगी हमेशा उनकी योजना के मुताबिक नहीं चलती। उन्होंने ये भी खुलासा किया कि उनका पहला प्यार कभी भी संगीत नहीं रहा।

निर्माताओं द्वारा जारी किए गए नए प्रोमो में, अपने सफर के बारे में बताते हुए, अमाल ने कहा, “मेरे बहुत लफड़े हैं इंडस्ट्री में.. लोग बोलते हैं, ‘ये तो सुनता ही नहीं।’ मुझे तो क्रिकेटर बनना था। पूरा बचपन क्रिकेट, फुटबॉल.. मेरे लिए स्पोर्ट्स ही सब कुछ था, पर वो हो नहीं पाया।”

संगीत निर्देशक ने अपनी पहली फिल्म के फ्लॉप होने के बाद के दौर को याद किया। उन्होंने कहा, “फिर मेरी पहली फिल्म फ्लॉप हुई.. मैं असिस्टेंट बन गया, तो किसी कंपोजर ने काम पर नहीं रखा। मजे ले रहे थे सब.. अब तो म्यूजिक डायरेक्टर बन गया!”

अमाल ने आगे बताया कि कैसे उन्होंने अपने दिमाग को तरोताजा करने के लिए ब्रेक लेने का फैसला किया: “मैंने मासी को फोन किया न्यूजीलैंड में.. बोला, मैं आ रहा हूं।”

ये सुनकर, गौरव खन्ना और प्रणित मोरे हंसते हुए उसे चिढ़ाने लगे – “अमीरों की जिंदगी! हम लोग शिरडी में जाते हैं!” अमाल ने मुस्कुराते हुए अपना बचाव करने की कोशिश की, “मैं कुछ भी बोलता हूं, आप लोग नेगेटिव ले लेते हो!”

 

जिस पर गौरव ने मजाक में जवाब दिया, “मैं अपने सफर से तुलना कर रहा हूं भाई, अगर मुझे मासी के घर जाना होता तो मैं कानपुर से कानपुर तक ही जाता!” ‘बिग बॉस 19’ रोजाना कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे प्रसारित होता है और रात नौ बजे जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *