Delhi Blast: लाल किले के पास विस्फोट के बाद प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी

Delhi Blast: लाल किले के पास कल शाम हुए विस्फोट के बाद सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक यातायात सिग्नल पर धीमी गति से चल रही एक कार में हुए उच्च-तीव्रता वाले विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई। इस विस्फोट में 25 से ज्यादा लोग घायल भी हुए और कई वाहन जलकर खाक हो गए।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार देर रात ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली में हुए विस्फोट से बेहद दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सभी प्रमुख रेलवे स्टेशन पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था के साथ हाई अलर्ट जारी किया गया है।’’ विस्फोट के कुछ घंटों बाद उत्तर रेलवे ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) हाई अलर्ट पर हैं और दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के सभी स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन और गाजियाबाद जैसे प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई और यात्रियों को असुविधा पहुंचाए बिना सुरक्षा बढ़ाने के लिए सभी संभव उपाय किए गए। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने बताया, ‘‘इन स्टेशन पर तैनात सभी रेलवे अधिकारी और सुरक्षाकर्मी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ हाई अलर्ट पर हैं। स्टेशन के प्रवेश द्वार, निकास द्वार और प्लेटफार्म सहित विभिन्न स्थानों पर आरपीएफ कर्मचारियों को तैनात किया गया है।’’

उपाध्याय ने कहा, ‘‘यात्रियों के सामान तथा स्टेशन के आसपास के परिसरों की जांच के लिए कई श्वान दस्तों को तैनात किया गया है।’’ उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि जीआरपी के साथ गहन समन्वय बनाए रखा जा रहा है। रेलवे परिसर और आसपास के इलाकों पर सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है। संदिग्ध व्यवहार वाले व्यक्तियों की गहन तलाशी ली जा रही है।’’ उपाध्याय ने कहा, ‘‘हम सभी यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि वे शांत रहें और सुरक्षा सुनिश्चित करने में लगे सुरक्षा अधिकारियों के साथ सहयोग करें।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *