Big Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में एक बार फिर तनाव बढ़ रहा है। ताजा मामला है प्रतियोगी अमाल और फरहाना के बीच किचन के कामों में फेरबदल को लेकर। रसोई से जुड़े कामों को लेकर उनके बीच जोरदार बहस हुई। ये तब हुई जब अमाल ने घर के सदस्यों के बीच खाना पकाने का काम दोबारा सौंपा। अमाल ने कहा, “लंच मालती और अशनूर बना रहे हैं, डिनर कुनिका मैम करेंगी।”
फरहाना को उनका ये फैसला पसंद नहीं आया और उन्होंने तुरंत कहा, “आप सबकी ड्यूटी आसानी से बदल सकते हैं, मेरी नहीं कर रहे! एक बार मुझसे पूछ तो लेते ना!” अपने कदम को सही ठहराने की कोशिश करते हुए, अमाल ने जवाब दिया, “मैं आपकी ड्यूटी बदलू क्यों?” जो बात असहमति से शुरू हुई वो जल्द ही विवाद में बदल गई।
फरहाना ने अमाल पर नाइंसाफी का आरोप लगाते हुए कहा, “आपको पता है मुझे दिक्कत है, फिर भी सबको खुश करना है!” अमाल ने अपना बचाव करते हुए कहा कि उन्हें व्यावहारिक होकर फैसला लेना था।
Bigg Boss 19: Duties ko lekar ghar mein utha hai naya mudda pic.twitter.com/D0LGhPkyV0
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) November 10, 2025
बिग बॉस 19 रोजाना कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे प्रसारित होता है और रात 9 बजे जियो सिनेमा पर विशेष रूप से स्ट्रीम होता है।