Goa: गोवा के पणजी में भारत के पांचवें ‘आयरनमैन 70.3 गोवा’ कार्यक्रम का शानदार आगाज हुआ, दुनिया भर से आए प्रतिभागी इस ट्रायथलॉन कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। इसमें एक ही दिन में प्रतिभागी को 1.9 किलोमीटर तैराकी, 90 किलोमीटर की साइकिलिंग और 21.1 किलोमीटर की मैराथन दौड़ पूरी करनी होती है।
ये एथलीट के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की परीक्षा होती है। इसमें शारीरिक सहनशक्ति के साथ-साथ मानसिक दृढ़ता और दृढ़ संकल्प की भी परख की जाती है। गोवा सरकार और आयरनमैन के सहयोग से योस्का द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मीरामार समुद्र तट के किनारे हरी झंडी दिखाई।
योस्का इस कार्यक्रम को हर साल आयोजित करता है। इस साल ‘आयरनमैन 70.3 गोवा’ का ये पांचवां संस्करण है, जिसमें देश और दुनिया से आए प्रतिभागी हिस्सा लेते हैं। आयरनमैन रेस को दुनिया की सबसे मुश्किल प्रतियोगिताओं में से एक माना जाता है, इस साल ‘आयरनमैन 70.3 गोवा’ कार्यक्रम में 30 से ज्यादा देशों के 13 हजार से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, कार्यक्रम रविवार शाम को अवॉर्ड सेरेमनी के साथ खत्म होगा।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि “इस बार भी 30 से ज्यादा देशों के प्रतिभागी कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। पिछले पांच वर्षों में 60 से ज्यादा देशों के प्रतिभागी इस आयोजन में भाग ले चुके हैं। इसलिए, खेलों के राज्य के रूप में जाना जाने वाला गोवा, विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है, मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। गोवा जैसे छोटे राज्य में इस प्रकार के आयोजन का होना बहुत बड़ी बात है। यहां तैराकी, साइकिलिंग और दौड़ जैसे लगभग सभी खेल मौजूद हैं, खासकर गोवा की राजधानी पणजी में।”
इसके साथ ही आयरनमैन इंडिया के कंट्री हेड दीपक राज ने कहा कि “हम बहुत खुश हैं कि ये इवेंट हर साल बढ़ रहा है और ये पांचवां एडिशन है। हमारे पास 1300 से ज्यादा लोग हैं और 32 देशों से लोग आए हैं, इसलिए हम इससे बहुत खुश हैं और हम गोवा में सभी को धन्यवाद देना चाहेंगे; कम्युनिटी, सरकार, गोवा टूरिज्म को इतने सालों से हमारा साथ देने के लिए।”