Delhi AQI: दिल्ली में सोमवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 494 पर पहुंचने के साथ ही इसका स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया है।
इंडिया गेट, कर्तव्य पथ, लोधी रोड और बुराड़ी समेत पूरे शहर में सुबह कोहरा दिखाई दिया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आईटीओ पर रविवार को प्रदूषण खतरनाक स्तर पर रहा। वहीं, आने वाले दिनों में दिल्ली की हवा ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बनी रह सकती है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को तापमान 12 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार जताए हैं।
दिवाली के बाद से, दिल्ली की हवा ‘खराब’ श्रेणी में है। अधिकारी बच्चों और बुजुर्गों से खासतौर पर एहतियात बरतने के लिए कह रहे हैं।दूसरी तरफ, इस पर काबू पाने के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के तहत निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं।