Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश सरकार, किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए फार्मर रजिस्ट्रेशन अभियान मिशन मोड पर चला रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लक्ष्य है कि प्रदेश का कोई भी पात्र इससे वंचित ना रह जाए। राज्य स्तर पर अब तक लगभग 54 प्रतिशत किसानों का पंजीकरण हो चुका है, जिससे प्रदेश के डेढ़ करोड़ किसान लाभान्वित हो रहे हैं।
इस मिशन में सीतापुर जिला सबसे अव्वल है। जिले में 74 प्रतिशत से ज्यादा किसानों के पंजीकरण का काम पूरा हो चुका है। किसान रजिस्ट्रेशन में 74 प्रतिशत के साथ बस्ती दूसरे और 70 प्रतिशत किसान रजिस्ट्रेशन के साथ रामपुर तीसरे स्थान पर है।
किसानों को योजनाओं का लाभ और बेहतर खेती की जानकारी हर कदम पर योगी सरकार साथ दे रही है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि 30 नवंबर तक हर गांव में किसान पंजीकरण शिविर लगाए जाएं और सत्यापन का काम तेजी से पूरा हो।
फिलहाल रोज़ाना लगभग 4,000 किसानों का पंजीकरण हो रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि नवंबर तक सभी पात्र किसानों का पंजीकरण पूरा हो, ताकि कोई भी किसान अगली पीएम किसान सम्मान निधि किस्त से वंचित न रहे।