Big Boss 19: ‘वीकेंड का वार’ में जबरदस्त ड्रामा, सलमान ने तान्या और फरहाना की लगाई क्लास

Big Boss 19: बिग बॉस 19 का ताजा वीकेंड का वार एपिसोड जबरदस्त ड्रामा और रियलिटी चेक देखने को मिलेगी। इस बार शो के होस्ट सलमान खान ने घर की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल की जमकर क्लास ली, जब उन्होंने उनके “फेल गेम प्लान” का पर्दाफाश किया, जो उन्होंने अमाल मलिक को टारगेट करने के लिए रचा था।

मेकर्स द्वारा जारी किए गए प्रोमो में देखा गया कि सलमान ने सीधे कहा, “तान्या, तुम्हारा गेम प्लान अमाल को नोमिनेट करने का फेल हो गया क्योंकि बिग बॉस ने तुम्हें उनका ऑप्शन ही नहीं दिया। इतना बिल्ड-अप किया गया कि तुम सबके सामने अमाल को भाई बोलोगी, जलाना चाहती थी, उकसाना चाहती थी।”

सलमान यहीं नहीं रुके। उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, “किसी को फर्क ही नहीं पड़ा। अब भाईया से सैयां पर तो जा नहीं सकते। तो अगर यही तुम्हारा गेम प्लान है, तो क्या गेम प्लान है तुम्हारा?”

दरअसल, इस हफ्ते तान्या ने खूब ड्रामा किया था जब उन्होंने सबके सामने अमाल को अपना “भाई” कह दिया था, वो भी तब जब उन्होंने पूरे हफ्ते फराहना भट्ट से इस चाल पर चर्चा की थी। बताया जा रहा है कि उन्होंने बिग बॉस से खुद रिक्वेस्ट की थी कि उन्हें अमाल और किसी दूसरे कंटेस्टेंट के बीच नोमिनेशन का ऑप्शन मिले, लेकिन वो मौका उन्हें मिला ही नहीं।

उधर, घर में प्रणित मोरे की वापसी ने सबको खुश कर दिया, जो कुछ दिन पहले मेडिकल इश्यू के चलते बाहर गए थे। इस हफ्ते अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, गौरव खन्ना, नीलम गिरी और फरहाना भट्ट हैं नॉमिनेशन लिस्ट में हैं। बिग बॉस 19 रोजाना रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है और जियो सिनेमा पर रात 9 बजे स्ट्रीम किया जाता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *