Dehradun: मुख्यमंत्री ने पंतनगर यूनिवर्सिटी में किसान सम्मेलन में किसानों को किया संबोधित

Dehradun: उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में रजत जयंती समारोह की श्रृंखला के तहत आज पंडित गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मे आयोजित उत्तराखण्ड रजत उत्सव कृषक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  पंतनगर के पंडित गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में पहुँचे। जहां उन्होंने आयोजित भव्य किसान सम्मेलन में पहुंचकर बतौर मुख्य अतिथि में उपस्थित किसानों व जनसमूह को सम्बोधित किया. सीएम के कार्यक्रम मे पहुंचने पर उपस्थित लोगों के बीच पहुँचे जहां उनके ऊपर पुष्पवर्ष करते हुए उपहार मे फल व सब्जी भेंट भी की।

जिसके बाद उन्होंने दीप प्रज्ववलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा मंच पर पहुंचकर हाथ हिलाकर उपस्थित जनसमूह अभिनन्दन किया, बाद मे कृषि मंत्री गणेश जोशी ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। बाद मे मंच पर सीएम धामी ने प्रगतिशील किसानों को चरणजीत सिंह, सुखदेव सिंह, सुरेश सिंह राना, मान सिंह, नीतिन रस्तोगी, गुरजीत सिंह, योगेंद्र सिंह रावत, कपिल तलवार, मलखान सिंह आदि किसानों को सम्मानित किया गया। जबकि लखपति दीदी मे रीता देवी, बबली कोरंगा, सतविंदर कोर, प्रिया कार्की, अनीता देवी आदि को सम्मानित किया गया…जबकि पंतनगर के स्टूडेंट पल्ल्वी शर्मा, अनुराग सैनी को भी सम्मानित किया गया, कार्यक्रम के बाद सीएम धामी ने लगे स्टॉलो का निरीक्षण किया तथा संवाद भी किया।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि परिश्रम और त्याग ही हमारी पूंजी हैं, किसानों ने उत्तराखण्ड निर्माण करने में अपना योगदान दिया हैं तथा उन सभी किसानों को नमन करते हैं.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित देश के निर्माण का सपना तभी पूरा हो सकता हैं ज़ब हमारा किसान विकसित होगा. क्यूंकि आदिकाल से ही हमारा देश कृषि प्रधान देश रहा हैं। उन्होंने कहा कि खेती करना एक देव उपासना है मेरे पिता किसान भी थे ओर सैनिक भी थे.. मै आज भी खेती से जुडा हूँ और ज़ब भी समय मिलता हैं तो खेती करता हु, हल भी चलाया हैं पटेला लगाया.. फावडा भी चलाया हैं तथा खेत मे क्यारी वनाई हैं.. खेती से आत्मिक शांति मिलती हैं ओर अपनी जमीन से जोड़े रखती हैं..

उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य रहा हैं कि मै उस पार्टी भाजपा से जुडा हूँ जो किसानों से लगाब रखती हैं, केंद्र सरकार किसानों की स्थिति सुधरने का काम कर रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी की किसान सम्मान निधि का लाभ 11 करोड़ किसानों को सीधे मिल रहा हैं, जिसमें उत्तराखण्ड के 9 लाख को भी लाभ मिल रहा हैं.. गन्ने के रेट मे 20 रुपए कि बढ़ोत्तरी की हैं। सब्जी की तरह फलो के उत्पादन को बढ़ावा दें रही हैं, बगावनी के लिए किसानों को 80 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा हैं, फलों के उत्पादन के 2.50 गुना बढ़ोत्तरी हुई हैं.. देश मै मशरूम उत्पादन मे प्रदेश 5 वें स्थान पर हैं.. तथा शहद उत्पादन भी 8 वें स्थान पर पहुंचा हैं, किसान क्रेडिट कार्ड कि लिमिट 3 लाख से बढ़ा कर 5 लाख कि गई है।

इसके साथ ही कहा कि किसानों के उत्थान के लिए काम कर रहे है तथा 3 लाख का ऋण बिना ब्याज के किसानों को दिया जा रहा है, सरकार द्वारा कृषि यंत्रो पर 80 प्रतिशत कि सब्सिडी भी दी जा रही है। बागबानी जैसे ड्रेगन फ्रूट कई महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू किया है तथा बागबानी के लिए भी 80 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है, उन्होंने कहा कि किसानों के वर्ग 4 आदि भूमि का गंभीरता के साथ काम लड़ रही हैं इसके सरलिकारण के मंत्र से किसनो के हित मे काम करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *