Bihar polls: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जिन जिलों में मतदान हो रहा है, वहां चुनाव आयोग ने ऐसे मतदान केंद्र भी बनाए हैं जिनका जिम्मा पूरी तरह महिलाओं के हाथों में है।
गुलाबी रंग की थीम पर सजाए गए इन ‘पिंक बूथ’ का मकसद चुनावी प्रक्रिया में महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करना है। अधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि “यह पिंक बूथ है, यहां पर सभी पोलिंग टीम की कर्मी महिला हैं।”
गोपालगंज जैसे जिलों में भी महिलाओं के जिम्मे वाले इसी तरह के मॉडल बूथ बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों पर सेल्फी प्वाइंट, बच्चों के लिए ट्रैम्पोलिन और मतदान के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई और बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल तीन करोड़ 75 लाख मतदाता 1,314 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे। दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को और चुनाव नतीजों का ऐलान 14 नवंबर को होगा।