Dehradun: रजत जयंती महोत्सव, प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का आयोजन

Dehradun:  उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती के अवसर पर प्रदेश में दूसरे प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, इस सम्मेलन में सीएम धामी भी शामिल हुए।

देवभूमि उत्तराखंड की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर ‘प्रवासी उत्तराखंड सम्मेलन’ में सम्मिलित होकर प्रवासी भाई-बहनों के योगदान को नमन किया। हमारे प्रवासी उत्तराखण्डी अपनी मेहनत और समर्पण से राज्य की संस्कृति और पहचान को देश-दुनिया तक पहुंचा रहे हैं।

प्रवासी भाई-बहनों के अनुभव और दृष्टिकोण हमारी नीतियों को और अधिक जनकेंद्रित बनाते हैं। इसी उद्देश्य से प्रवासी उत्तराखंड परिषद का गठन किया गया है, ताकि राज्य के विकास में उनके अनुभव, सुझाव और सहयोग का लाभ लिया जा सके। हमारी सरकार उत्तराखंड को एक सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध राज्य बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है एवं इसमें प्रवासी उत्तराखण्डी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारे प्रवासी भाई-बहन उत्तराखंड के सच्चे ब्रांड एंबेसडर हैं, जो देश-विदेश में अपने परिश्रम, प्रतिभा और संस्कारों से राज्य का मान-सम्मान बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रवासी उत्तराखंडी अपने अनुभव और संसाधनों से अब प्रदेश के विकास में सक्रिय भागीदार बन रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार उत्तराखंड को एक सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध राज्य बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है एवं इसमें प्रवासी उत्तरांडी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। एक्स पर एक पोस्ट में धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर ‘प्रवासी उत्तराखंड सम्मेलन’ में सम्मिलित होकर प्रवासी भाई-बहनों के योगदान को नमन किया। हमारे प्रवासी उत्तराखंडी अपनी मेहनत और समर्पण से राज्य की संस्कृति और पहचान को देश-दुनिया तक पहुंचा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *