Border 2: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की अपकमिंग वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ से उनका पहला लुक बुधवार को जारी हो गया। टी-सीरीज और जेपी फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर वरुण के पहले लुक को जारी किया। अभिनेता सनी देओल का लुक जारी होने के वरुण धवन का पहला लुक उस पोस्टर के तुरंत बाद जारी हुआ।
‘बॉर्डर 2’ सनी देओल की 1997 की हिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जो लोंगेवाला की लड़ाई पर आधारित थी। पोस्टर में वरुण धवन युद्ध भूमि पर दिखाई दे रहे हैं। उनके हाथ में एक राइफल है और वो मिलिट्री की वर्दी में नजर आ रहे हैं।
पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, “देश का फौजी, होशियार सिंह दहिया।” यानी फिल्म में वरुण धवन होशियार सिंह दहिया की भूमिका निभाएंगे। सीक्वल का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ का निर्देशन किया था।
फिल्म में सनी देओल और वरुण धवन के साथ-साथ दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को भूषण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है और इसे गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा जे.पी. दत्ता की जेपी फिल्म्स के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है।
ये फिल्म गणतंत्र दिवस से ठीक पहले 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वरुण धवन को इससे पहले बड़े पर्दे पर फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में देखा गया था। इसमें जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी थे। इसके अलावा, वरुण ने आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘थामा’ में कैमियो भी किया था।