Jammu-Kashmir: एनआईए ने पहलगाम की बैसरन घाटी में केबल कार परियोजना को दी मंजूरी

Jammu-Kashmir:  जम्मू कश्मीर सरकार को पहलगाम की बैसरन घाटी में केबल कार परियोजना के लिए एनआईए से मंजूरी मिल गई है, ये वही जगह है जहां पर 22 अप्रैल को आतंकियों ने हमला किया था और 26 निर्दोष सैलानियों की जान ले ली थी।

इस परियोजना को लेकर केंद्र शासित प्रदेश सरकार ने एनआईए से मंज़ूरी मांगी थी, एनआईए उस जघन्य आतंकी हमले की जांच अभी भी कर रही है। केबल कार परियोजना को एनआईए से मंजूरी मिलने के बाद स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने खुशी जताई है और इसे बैसरन घाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने वाला कदम बताया है।

तकरीबन 1.4 किलोमीटर लंबी केबल कार परियोजना के लिए जगह की पहचान जम्मू कश्मीर केबल कार कॉर्पोरेशन ने की है। केंद्र शासित प्रदेश सरकार ने कहा कि परियोजना रिपोर्ट और टेंडर तैयार करने लिए जम्मू कश्मीर केबल कार कॉर्पोरेशन ने एक सलाहकार की नियुक्ति के लिए टेंडर जारी किया है।

टेंडर को अंतिम रूप दे दिया जा चुका है और इस काम के लिए रोनमास इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को चुना गया है, पर्यटन विभाग के मुताबिक इस परियोजना की अनुमानित लागत 100 से 120 करोड़ रुपये के बीच है और ये काम 18 महीने में पूरा हो जाएगा।

क्षेत्रीय निवासियों का कहना है कि “अच्छा कदम है हमारे टूरिज्म के लिए क्योंकि गुलमर्ग में जो विंटर स्पोर्ट्स होते हैं, अगर केबल कार यहां भी लगेगी तो हो सकता है यहां भी विंटर स्पोर्ट्स का गेम शुरू होगा बैसरन क्योंकि उधर बर्फ बहुत ज्यादा होता है और विंटर स्पोर्ट्स के लिए बहुत ही अच्छी जगह है।”

सैलानियों का कहना है कि “अगर ज्यादा कनेक्टिविटी रहेगी, तो ज्यादा लोग आएंगे। चूंकि वरिष्ठ नागरिक टट्टुओं पर चढ़ नहीं सकते या इसी तरह की गतिविधियां नहीं कर सकते। तो उनके लिए अच्छी चीज रहेगी। कनेक्टिविटी के साथ और चीजें तेजी से आगे बढ़ेंगी और भी चीजें सुधार होंगे इससे।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *