Bigg Boss 19: अमाल मलिक ने ‘गटर’ वाली टिप्पणी पर मालती चाहर से की बहस

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ के ताजा एपिसोड में सिंगर अमाल मलिक और कंटेस्टेंट मालती चहर के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिली। ये झगड़ा इस हफ्ते के वीकेंड का वार से पहले का सबसे बड़ा ड्रामा बन गया है।

प्रोमो में अमाल, मालती से उनकी पिछली बातों को लेकर भिड़ते नजर आए। उन्होंने कहा, “तू 10 लोगों के सामने बोली थी मुझसे डिसरिस्पेक्ट मत करना।” आगे अमाल ने कहा, “गटर नहीं बोलने का,” जिस पर मालती ने जवाब दिया, “बाद में बात करते हैं,” और गुस्से में वहां से चली गईं।

इसके बाद तान्या मित्तल ने मालती से सवाल किया, “वो गटर गटर क्या बोल रही थी तेरे को?” वहीं कुनिका सदानंद ने भी ताना मारते हुए कहा, “स्वेटर उसका पहनेगी और गटर भी बोलेगी, वाह!”

थोड़ी देर बाद मालती ने अमाल से बात करने की कोशिश की और कहा, “मैं जिंदगी में कभी किसी से गंदी बातें नहीं करती।” अमाल ने जवाब दिया, “बदतमीजी से बात करेगी तो बात ही नहीं करनी।”

इस बीच, तान्या और मालती के बीच अमाल के स्वेटर को लेकर भी नोकझोंक हुई। तान्या ने मालती के बॉक्स से अमाल का स्वेटर निकालकर पहन लिया और मजाक में कहा, “उसे स्वेटर नहीं पहनने देना है, कुछ भी हो जाए।”

मालती पहले भी अमाल के कपड़े पहन चुकी हैं, लेकिन अमाल ने साफ किया कि उन्हें तान्या के कपड़े पहनने से दिक्कत नहीं, लेकिन वे नहीं चाहते कि मालती उनकी चीजें इस्तेमाल करें।

इन सबके बीच घर का माहौल और भी गरम हो गया है, जिससे आने वाला वीकेंड का वार एपिसोड और दिलचस्प होने वाला है। ‘बिग बॉस 19’ हर रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर और रात नौ बजे जियोसिनेमा पर एक्सक्लूसिव स्ट्रीम होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *