Women WC: महिला वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराते हुए इतिहास रच दिया। इस जीत के बाद बधाइयों का तांता लग गया। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी महिला टीम की तारीफ की है और एक भावुक पोस्ट किया है।
कोहली ने एक्स पर लिखा, “ऑस्ट्रेलिया जैसे मजबूत प्रतिद्वंदी पर हमारी टीम की क्या ही शानदार जीत! लड़कियों ने बेहतरीन रनचेज किया और जेमिमा ने एक बड़े मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया।दृढ़ता, विश्वास और जुनून का सच्चा प्रदर्शन। शाबाश, टीम इंडिया!”
भारत अब रविवार को वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा। ग्रुप स्टेज में हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम को दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद है।