National Unity Day: आज देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें गुजरात के केवडिया में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर श्रद्धांजलि देते हुए पुष्प अर्पित किए। 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से 31 अक्टूबर को पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। पीएम मोदी सुबह गुजरात के नर्मदा जिले में एकता नगर के पास पटेल की 182 मीटर ऊंची मूर्ति पर पहुंचे और फूल चढ़ाकर भारत के लौह पुरुष को श्रद्धांजलि दी।
इस साल के राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में एक सांस्कृतिक उत्सव और पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की नेशनल यूनिटी डे परेड शामिल है। इस परेड में बीएसएफ और सीआरपीएफ जैसे पैरामिलिट्री फोर्स और अलग-अलग स्टेट पुलिस फोर्स की टुकड़ियां शामिल हुई। इस साल यह कार्यक्रम और भी खास हो गया क्योंकि एकता दिवस परेड को गणतंत्र दिवस की परेड की तरह निकाला गया।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार पटेल की जयंती पर एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की. उन्होंने लिखा, “भारत सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता है. उन्होंने हमारे देश की नींव को मजबूत किया. राष्ट्रीय अखंडता, सुशासन और जनसेवा के प्रति उनकी अटूट विश्वास पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. हम सभी मिलकर सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के उनके सपने को साकार करने के संकल्प को दोहराते हैं.”