Train: धनबाद-उधना एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री शैलेंद्र हार्डिया की उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी के मामा गोविंद रघुवंशी ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
आरोपी गोविंद अपनी भांजी और दामाद के बिगड़े रिश्तों से नाराज था। इसी गुस्से में उसने ट्रेन में शैलेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया और 54 वार किए। हमले के बाद वह गोसालपुर स्टेशन पर ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल शैलेंद्र को जबलपुर स्टेशन पर उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मरने से पहले अपने बयान में शैलेंद्र ने बताया कि उस पर हमला उसके मामा ससुर गोविंद रघुवंशी ने किया था।
जीआरपी थाना प्रभारी संजीवनी राजपूत ने बताया कि शैलेंद्र पिपरिया में कोचिंग चलाता था, वहीं उसकी मुलाकात आरपीएफ में कार्यरत सोनम रघुवंशी से हुई थी।
दोनों ने शादी की, लेकिन जल्द ही उनके संबंधों में दरार आ गई और मामला कानूनी विवाद तक पहुंच गया। जीआरपी ने आरोपी गोविंद रघुवंशी को पिपरिया से गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 109 और 103 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार की बरामदगी में जुटी है।