Montha: भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) और भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (आईएनसीओआईएस) ने चेतावनी दी है कि चक्रवात ‘मोंथा’ के निकट आने पर आंध्र प्रदेश के नेल्लोर से श्रीकाकुलम तक तटीय इलाकों में दो से 4.7 मीटर ऊंची समुद्री लहरें उठ सकती हैं।
वर्तमान में ये बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य और दक्षिण-पश्चिम हिस्से में सक्रिय है और करीब 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है।
चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ फिलहाल काकीनाडा से लगभग 450 किमी दक्षिण-पूर्व, चेन्नई से 420 किमी पूर्व, विशाखापत्तनम से 500 किमी दक्षिण-पूर्व और गोपालपुर (ओडिशा) से 670 किमी दक्षिण-पश्चिम में स्थित है।
तूफान के पहुंचने पर तटीय इलाकों और यनम के निचले हिस्सों में एक मीटर तक ऊंची लहरें उठने की आशंका है।
आईएमडी और आईएनसीओआईएस ने चेतावनी दी है कि 27 से 29 अक्टूबर के बीच आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश, जबकि कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और कुछ इलाकों में 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हो सकती है।