Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में एक बार फिर हंगामा देखने को मिला, जब अभिषेक बजाज और अशनूर कौर ने शो के नियमों की अनदेखी कर दी। कई बार चेतावनी मिलने के बावजूद दोनों बातें करते दिखे और माइक्रोफोन ठीक से पहनने के निर्देशों को भी नजरअंदाज करते रहे।
वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने भी इशारों-इशारों में कहा, “जो घर के अंदर होता है, वो बाहर भी असर करता है।” माना जा रहा है कि ये बात अभिषेक और अशनूर के लिए कही गई थी। इस टिप्पणी के बाद दोनों के बीच तनाव दिखा और वे फिर से एक-दूसरे से बातें करने लगे।
जब बिग बॉस ने देखा कि अशनूर बिना माइक के हैं और दोबारा नियम तोड़ रही हैं, तो उन्होंने सख्त कदम उठाया। शो के नए प्रोमो में बिग बॉस कहते हैं, “अभिषेक और अशनूर, आप दोनों ने घर के नियमों का मजाक बनाया है इसलिए आपको सजा के तौर पर नॉमिनेट किया जाता है।”
इसके बाद दोनों को कॉन्फ्रेंस रूम से बाहर भेज दिया गया, जबकि बाकी घरवालों से पूछा गया कि क्या वे बिग बॉस के इस फैसले से सहमत हैं या नहीं। चर्चा के दौरान घर में बहस छिड़ गई। शो के प्रतियोगी गौरव खन्ना ने कहा, “नॉमिनेशन ठीक है, लेकिन सिर्फ इन्हें टारगेट करना गलत है।
इस पर शहबाज बदेशा ने उन पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। नीलम गिरी ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन बात बढ़ती गई और कुणिका सदानंद और गौरव के बीच भी तीखी बहस हो गई। बिग बॉस को एक बार फिर दखल देना पड़ा और उन्होंने कप्तान मृदुल तिवारी से पूछा, “आप घर के कप्तान हैं, क्या आप ये फैसला ले पाएंगे?”
Ab ghar mein chhidegi behes, jab gharwaale honge Abhishek ke against! 👀
Dekhiye #BiggBoss19, Mon-Sun raat 9 baje @JioHotstar aur 10:30 baje @ColorsTV par.#Vaseline #AppyFizz @danubeprop @vzyindia
{BB, Bigg Boss, BB19, Bigg Boss 19} @iamgauravkhanna @Humarabajaj6… pic.twitter.com/QpO3xC9Mf4
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 27, 2025
इस बीच वीकेंड के वार में बसीर अली और नेहल चुडासमा के दोबारा बेघर होने से घरवाले हैरान रह गए। इस बेदखली का घर पर गहरा असर पड़ा। फरहाना भट्ट रो पड़ीं और तान्या से नेहल के प्रति उसके ठंडे रवैये पर सवाल करने लगीं।
शो में शामिल सितारे:
इस सीज़न में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अशनूर कौर, अवेज़ दरबार, नगमा मिराजकर, बसीर अली, शहबाज़ बदेशा, नेहल चुडासमा, जीशान कादरी, अभिषेक बजाज, नतालिया जानोसज़ेक, नीलम गिरी, कुणिका सदानंद, मृदुल तिवारी, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल, मालती चाहर और फरहाना भट्ट शामिल हैं।