Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव होंगे सीएम पद के उम्मीदवार, ‘इंडिया’ गठबंधन ने किया ऐलान

Bihar Election 2025: विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया।

विपक्षी गठबंधन के सभी सहयोगी दलों की उपस्थिति में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ये घोषणा करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि ये निर्णय उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की सहमति से लिया गया है।

अशोक गहलोत ने ये भी बताया कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) की सरकार बनती है तो विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी उप-मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने कहा कि सहनी के साथ पिछड़े वर्ग से आने वाले एक और नेता को भी उप-मुख्यमंत्री पद दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *