Bihar Election: CPI-ML ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं, लेकिन महागठबंधन (इंडिया गठबंधन) के भीतर सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है. जिसके चलते कई सीटों पर सहयोगी दलों के बीच ही टक्कर की स्थिति बन गई है. पहले चरण के नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर को समाप्त हो चुकी है. जिसके ठीक बाद आज 18 अक्टूबर को भाकपा माले (CPIML) ने अपने उम्मीदवारों की आधिकारिक सूची जारी कर दी है. हालांकि, पार्टी ने नामांकन की अंतिम तिथि को देखते हुए पहले ही सिंबल बांटना शुरू कर दिया था.

ergdfhrn

भाकपा माले द्वारा जारी इस सूची में कुल 20 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इनमें से 14 उम्मीदवार पहले चरण के चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे, जबकि शेष 6 उम्मीदवार दूसरे चरण के लिए नामांकन करेंगे. पार्टी ने अपनी मजबूत पकड़ वाली सीटों पर अपने प्रमुख चेहरों को मैदान में उतारा है, जिनमें कई मौजूदा विधायक और छात्र नेता भी शामिल हैं. भाकपा माले का यह कदम उन सीटों पर मुकाबला तय कर रहा है, जहां गठबंधन के अन्य दलों के साथ सीट शेयरिंग को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई थी.

jhghngf

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *