Bihar: पूर्व लोकसभा सांसद और आरजेडी नेता सरफराज आलम जन सुराज पार्टी में शामिल हुए

Bihar: लोकसभा के पूर्व सदस्य और बिहार विधानसभा की जोकीहाट सीट से चार बार के विधायक रहे सरफराज आलम राष्ट्रीय जनता दल (आरेडी) से इस्तीफा देने के कुछ घंटों बाद प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी में शामिल हो गए।

आलम सीमांचल क्षेत्र के दिवंगत आरजेडी नेता तस्लीम उद्दीन के बेटे हैं, प्रशांत किशोर की पार्टी में शामिल होने के बाद आलम ने कहा, ‘‘मैं जन सुराज को सलाम करता हूं, जिसने संस्थापक प्रशांत किशोर के दृष्टिकोण के तहत बिहार को बदलने का संकल्प लिया है।’’

उन्होंने कहा कि यह मंच उन्हें सीमांचल के लोगों के लिए लड़ने के लिए अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने का अवसर देगा। पूर्व आरजेडी नेता ने संवाददाताओं से कहा कि वो लंबे समय से घुटन महसूस कर रहे थे।

जन सुराज पार्टी में आलम का स्वागत करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि उनके शामिल होने से सीमांचल में ‘‘भय की राजनीति से विकास की राजनीति’’ में बदलाव आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *