Ayodhya: अयोध्या में दीपोत्सव पर एक लाख दीयों से जगमग होगा राम मंदिर परिसर

Ayodhya: अयोध्या के राम मंदिर में दीपोत्सव के उपलक्ष्य में एक लाख से ज्यादा दीप जलाए जाएंगे, राम मंदिर ट्रस्ट श्रद्धालुओं को इस भव्य आयोजन में शामिल होने का अवसर भी दे रहा है, जहां मंदिर आने वाले श्रद्धालु भी दीप जला सकेंगे।

राम मंदिर ट्रस्ट ने विशेष दीप तैयार किए हैं जो शुद्ध घी से जलाए जाएंगे ताकि पत्थरों पर कोई दाग न लगे और देश के मंदिर का हर कोना जगमगा उठे।

मंदिर परिसर में जहां पत्थरों का काम नहीं है, वहां तेल के दीप जलाए जाएंगे, इसके अलावा मुख्य मंदिर समेत परिसर में लाइटिंग की जाएगी। साथ ही इसे फूलों से सजाया जाएगा।

राम मंदिर के चार प्रवेश द्वार – जगद्गुरु माधवाचार्य द्वार, आदि शंकराचार्य द्वार, जगद्गुरु रामानुजाचार्य द्वार और मुख्य द्वार जगद्गुरु रामानंदाचार्य द्वार पर भी आकर्षक सजावट की जाएगी।

राम मंदिर ट्रस्ट दीपोत्सव और दिवाली के अवसर पर श्रद्धालुओं को भगवान राम को चढ़ाया जाने वाला प्रसाद भी उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है।

अलग-अलग समुदायों के कारीगर दीपोत्सव को सफल बनाने के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं।

तैयारियों में मुस्लिम कारीगरों की भूमिका अहम है। वे सजावटी दीये बना रहे हैं और भगवान राम के जीवन से जुड़े प्रसंगों समेत अलग-अलग विषयों पर झांकियां तैयार कर रहे हैं। ये झांकियां अयोध्या की सड़कों पर निकाली जाएंगी।

इस साल दीपोत्सव में सरयू नदी के घाटों पर 28 लाख दीये जलाए जाएंगे। ये विश्व रिकॉर्ड होगा। इसके साथ ही रोशनी का त्योहार एकता की भावना का भी जश्न मनाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *