IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 518 रन पर समाप्त घोषित कर दी। भारत की पारी में यशस्वी जायसवाल (258 गेंदों पर 175 रन) और कप्तान शुभमन गिल (196 गेंदों पर नाबाद 129 रन) ने शतक जबकि साई सुदर्शन (87) ने अर्धशतक बनाया।
वेस्टइंडीज की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन (98 रन देकर तीन विकेट) सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। भारत के कप्तान और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने लाल गेंद क्रिकेट में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ बतौर कप्तान अपना पहला और टेस्ट क्रिकेट में कुल मिलाकर 10वां शतक जड़ा।
20 रन से आगे की अपनी पारी को बढ़ाते हुए गिल ने 177 गेंद में 13 चौकों और एक छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया। भारतीय कप्तान के रूप में यह उनका पांचवां शतक था, जिनमें से चार शतक इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान के रूप में उनकी पहली टेस्ट सीरीज के दौरान आए थे, जहां उन्होंने चार बार 100 से ज्यादा रनों की पारी खेली थी।
शुभमन गिल अब विराट कोहली के साथ रिकॉर्ड बुक में शामिल हो गए हैं और एक कैलेंडर वर्ष में पांच टेस्ट शतक लगाने वाले केवल दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। कोहली ने यह उपलब्धि 2017 और 2018 में लगातार दो वर्षों में हासिल की थी।