Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक तेज रफ्तार ‘ट्रैक्टर-ट्रॉली’ ने एक वाहन को टक्कर मार दी, जिससे एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस थाना प्रभारी राम इकबाल प्रसाद ने संवाददाताओं को बताया कि यह घटना मीनापुर थानाक्षेत्र में दारही पट्टी गांव के पास हुई।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान बिंदा साहनी, नंदू साहनी, चंदेश्वर साहनी और ब्यूटी कुमारी के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक फरार हो गया।
प्रसाद ने बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हताहत हुए लोग वाहन से जा रहे थे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बयान में मौतों पर दुख व्यक्त किया।
थाना प्रभारी राम इकबाल प्रसाद ने बताया कि “ट्रैक्टर और पिकअप में टक्टर हुआ है जिसमें चार व्यक्ति की मृत्यु हुआ है और अन्य लोग घायल है जिनका इलाज कराया जा रहा है।”