Jammu kashmir: जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा पर अमित शाह ने की उच्च स्तरीय बैठक, बोले- आतंकवाद कतई बर्दाश्त नहीं

Jammu kashmir: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए बृहस्पतिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

अधिकारियों ने बताया कि बैठक में जम्मू कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, खुफिया ब्यूरो (आईबी) के निदेशक तपन डेका, जम्मू कश्मीर के पुलिस प्रमुख नलिन प्रभात, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक जीपी सिंह और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

अधिकारियों के मुताबिक, बैठक के दौरान पीर पंजाल पर्वत शृंखला क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति और केंद्र-शासित प्रदेश में संचालित विकास परियोजनाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि शाह की अध्यक्षता में जम्मू कश्मीर पर पिछली समीक्षा बैठक एक सितंबर को संपन्न हुई थी।

अधिकारियों के अनुसार, “बैठक में गृह मंत्री ने आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति पर जोर दिया। उन्होंने सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने और जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खात्मे के लिए समन्वित तरीके से काम करने का निर्देश दिया।”

अप्रैल में पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद जम्मू कश्मीर में आतंकवादी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि केंद्र-शासित प्रदेश में पर्यटन जल्द सामान्य हो जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *