Kantara Chapter 1: अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी की फिल्म “कांतारा: चैप्टर 1” ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। रिलीज के सिर्फ छह दिनों में फिल्म ने दुनियाभर में 427.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। निर्माताओं ने ये जानकारी दी। ये फिल्म 2022 की सुपरहिट फिल्म “कांतारा” का प्रीक्वल है, जिसने अपनी जड़ों से जुड़ी कहानी, लोककथाओं और तटीय कर्नाटक की दैवी परंपराओं की प्रस्तुति के लिए एक सांस्कृतिक घटना का रूप ले लिया था। यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्मों में से एक बनी थी।
दो अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म को कन्नड़, हिंदी, तेलुगू, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में प्रदर्शित किया गया। फिल्म का निर्माण हॉम्बले फिल्म्स ने किया है। निर्माताओं के अनुसार, फिल्म अपने पहले हफ्ते में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने की राह पर है।
“सिर्फ छह दिनों में ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने दुनियाभर में427.5 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है और ये एक वैश्विक सनसनी बन चुकी है। इस रफ्तार से फिल्म पहले हफ्ते में 500 करोड़ रुपये को छू लेगी और धीरे-धीरे 1000 करोड़ रुपये के ऐतिहासिक मील के पत्थर की ओर बढ़ रही है।”
निर्माताओं ने कहा, “वर्ड ऑफ माउथ, बेहतरीन समीक्षाएं और सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा- ये सभी बातें फिल्म के पक्ष में काम कर रही हैं।” फिल्म की कहानी औपनिवेशिक काल से पहले के कर्नाटक में सेट है, जब बनवासी के कदंब वंश का शासन था। इसमें कांतारा के जंगलों के आदिवासियों और एक अत्याचारी राजा के बीच संघर्ष को दिखाया गया है।
फिल्म के लेखक, निर्देशक और मुख्य अभिनेता ऋषभ शेट्टी इससे पहले राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके हैं – “कांतारा” के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेताऔर सर्वाधिक लोकप्रिय मनोरंजन फिल्म का सम्मान मिला था।