Kedarnath Dham: आज केदारनाथ धाम में इस सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो चुकी है, जिससे धाम में ठंड ने भी दस्तक दे दी है, मौसम विभाग ने उत्तराखण्ड के कई जिलों में 6 ओर 7 अक्टूबर को बारिश के साथ उचांई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना जताई थी।
केदारनाथ धाम की पहाड़ियों सहित केदारनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी होने से यात्रियों ने जहाँ बर्फबारी का खूब लुप्त उठाया, वहीं बर्फबारी होने से एक बार फिर ठंड भी बढ़ने लगी है। आपदा प्रबंधन विभाग रुद्रप्रयाग ने यात्रियों से अपील की है कि अपने साथ गर्म कपड़े आदि जरूरी सामान अवश्य लेकर आये। इस वर्ष 23 अक्टूबर को बाबा केदारनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने हैं। कपाट बंद होने से पूर्व केदारनाथ में इस सीजन की यह पहली बर्फबारी देखने को मिली है।
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद आज पहाड़ से मैदान तक मौसम बदला। राजधानी देहरादून समेत कई इलाकों में बारिश ने ठंडक बढ़ा दी है। वहीं, केदारनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में सीजन की पहली बर्फबारी हुई।
केदारनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी#Kedarnath #Chardham #Snowfall #viralvideo #Kedarnathdham pic.twitter.com/3unrAfVmsI
— Tikhee Mirchi (@tikhee_mirchi) October 6, 2025
बता दें कि उत्तराखंड के आठ जिलों में आज तेज दौर की बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी है। जबकि चार हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी और हरिद्वार जिले के कुछ हिस्सों में तेज दौर की बारिश के साथ ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.