Anshula Kapoor: बोनी कपूर की बेटी और अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने सगाई कर ली है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अंशुला ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं इनमें कपूर परिवार के कई सारे प्यारे मूमेंट कैद हुए हैं। ये तस्वीरें अंशुला की गोर धने समारोह की हैं।
गोर धने एक गुजराती प्री-वेडिंग समारोह है जो सगाई जैसा ही होता है, इन तस्वीरों में अंशुला के साथ पिता बोनी कपूर, भाई अर्जुन कपूर और बहनें जान्हवी व खुशी नजर आ रही हैं। इसके साथ ही जान्हवी के कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया भी परिवार के साथ इन तस्वीरों में नजर आ रहे हैं।
अंशुला ने अपने इंस्टाग्राम पर इस समारोह की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में बोनी और अर्जुन कपूर रोहन और अंशुला दोनों को आशीर्वाद देते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक तस्वीर में अर्जुन रोहन को टीका लगाते हुए रस्म निभा रहे हैं। एक तस्वीर में अंशुला भाई अर्जुन के साथ खड़ी हैं।
इस दौरान एक तस्वीर में अंशुला बोनी कपूर के साथ डांस कर रही हैं, जबकि एक तस्वीर में अंशुला स्टेज पर पोज दे रही हैं और नीचे जान्हवी-खुशी समेत कई लोग अंशुला की तस्वीर क्लिक कर रहे हैं। इसके अलावा कई तस्वीरों में पूरा कपूर परिवार हंसता-मुस्कुराता नजर आ रहा है। तस्वीरों में अंशुला और रोहन के अलावा खुशी, जान्हवी, सोनम और शनाया भी नजर आ रहे हैं।
अंशुला ने मां को किया याद