Big Boss 19: बिग बॉस 19 के शनिवार को आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने प्रतियोगी मृदुल को शो में उनकी कम सक्रियता और हिस्सेदारी ना देने पर कहा कि आपको समझ में आ रहा है ये खेल? नए प्रोमो में सलमान खान मृदुल को घर में एक्टिवली पार्टिसिपेट न करने को लेकर कहते दिखे, “तुम न तो घर में दिख रहे हो और न ही वीकेंड का वार में।”
ये सुनकर मृदुल भावुक हो जाते हैं और हाथ जोड़कर कहते हैं कि, “सर, मेरे घर में यही सिखाया गया है कि सबके साथ अच्छा रहा करो भाई। मैं आज तक किसी से नहीं लड़ा।” जिसके बाद सलमान कहते दिखे, “हम नहीं कह रहे आप लड़ो-झगड़ो… लेकिन कम से कम अपनी कोई राय तो रखो।”
Yeh Weekend Ka Vaar hoga aur bhi intense! 🔥
Dekhiye #BiggBoss19, Mon-Sun raat 9 baje @JioHotstar aur 10:30 baje @ColorsTV par.#Vaseline #AppyFizz @danubeprop @CitroenIndia @vzyindia
{BB, Bigg Boss, BB19, Bigg Boss 19} @BeingSalmanKhan @iamgauravkhanna @Humarabajaj6… pic.twitter.com/JwnYnsgf2e
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 3, 2025
इस हफ्ते प्रतियोगियों में अमाल मलिक, नीलम गिरी, नेहल चुडासमा, कुनिका सदानंद, अश्नूर कौर, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और जीशान कादरी नॉमिनेटेड हैं।अब उनकी किस्मत दर्शकों पर निर्भर है। बिग बॉस 19 रोजाना कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है और जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होता है।