Big Boss 19: बिग बॉस 19 के शानिवार को प्रसारित होने वाले एपिसोड ‘वीकेंड का वार’ में धमाकेदार ड्रामा होने वाला है। इस एपिसोड में होस्ट सलमान खान घर में अश्नूर कौर के आक्रामक और घमंडी व्यवहार को लेकर उनकी क्लास लगाते दिखेंगे।
प्रोमो में घरवालों को संबोधित करते हुए सलमान खान ने बिग बॉस की स्थिति को घर में पिता के रूप में बताया और अश्नूर कौर के अंदाज और टोन पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “बड़े पापा से ऐसे ही बात कर लोगे?” और आगे जोड़ा, “और वो भी जब आपको बिल्कुल भी पता नहीं है कि घर में असल में क्या हो रहा है।”
सलमान ने आगे कहा, “अगर मैं तुम्हें वो फुटेज दिखाऊं, तो तुम्हें खुद पर शर्म आएगी। तुम घमंडी व्यवहार कर रही हो।” सलमान खान की बात सुनकर अशनूर भावुक हो गईं और एपिसोड में रोती हुई नजर आ रही हैं।
Ghar mein huye mudde par Salman Khan ne kiya Ashnoor ke attitude ko call out. 👁️
Dekhiye #BiggBoss19, Mon-Sun raat 9 baje @JioHotstar aur 10:30 baje @ColorsTV par.#Vaseline #AppyFizz @danubeprop @CitroenIndia @vzyindia
{BB, Bigg Boss, BB19, Bigg Boss 19} @BeingSalmanKhan… pic.twitter.com/KTKbl17lOM
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 4, 2025
इस हफ्ते प्रतियोगियों में अमाल मलिक, नीलम गिरी, नेहल चुडासमा, कुनिका सदानंद, अश्नूर कौर, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और जीशान कादरी नॉमिनेटेड हैं।अब उनकी किस्मत दर्शकों पर निर्भर है। बिग बॉस 19 रोजाना कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है और जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होता है।