Maharashtra: स्कूलों में शुरू हो ‘साइबर पीरियड’, अक्षय कुमार ने महाराष्ट्र सरकार से की अपील

Maharashtra: मुंबई में शुक्रवार को अभिनेता अक्षय कुमार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से कक्षा 7 से 10 तक के छात्रों के लिए हर हफ्ते एक “साइबर पीरियड” शुरू करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज के समय में साइबर क्राइम, सड़क अपराधों से भी बड़ा खतरा बन चुका है और बच्चों को इसके बारे में जागरूक करना बेहद ज़रूरी है।

अक्षय कुमार ने यह मांग राज्य पुलिस मुख्यालय में आयोजित साइबर अवेयरनेस मंथ 2025 के उद्घाटन कार्यक्रम में रखी। इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी से जुड़ा एक वाकया साझा किया। उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले उनकी बेटी ऑनलाइन वीडियो गेम खेल रही थी। गेम के दौरान एक अनजान शख्स ने उससे चैट में उसका जेंडर पूछा। जब उसने “फीमेल” लिखा तो उसने तुरंत अश्लील तस्वीरें भेजने की मांग कर दी। उनकी बेटी ने तुरंत गेम बंद कर दिया और अपनी मां को सारी बात बता दी।

अक्षय ने कहा कि ऐसे संदेश ही साइबर क्राइम की शुरुआत होते हैं। इसलिए बच्चों को ऑनलाइन सुरक्षा के बारे में सिखाना बेहद ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में अगर हफ्ते में एक “साइबर पीरियड” रखा जाए, तो बच्चे समय रहते सीख पाएंगे कि डिजिटल दुनिया में खुद को कैसे सुरक्षित रखना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *