BB 19: यूट्यूबर और रियलिटी शो स्टार एल्विश यादव “बिग बॉस 19” के आगामी वीकेंड का वार एपिसोड में मेजबान सलमान खान के खास गेस्ट बनकर आएंगे, शो के निर्माताओं ने इसकी पुष्टि की।
रियलिटी शो के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इस अपडेट की घोषणा की गई, साथ ही एल्विस यादव और सलमान खान का एक प्रमोशनल पोस्टर भी पोस्ट किया गया। कैप्शन में लिखा था, “इस वीकेंड का वार पर एल्विश यादव आएंगे, धमाका और धूम मचाएंगे!” ये घोषणा तेजी से वायरल हुई और ऑनलाइन प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बन गई।
Entertainment se bhara hoga weekend ka vaar, Elvish se milne ho jaaiye taiyaar! 🤩
Dekhiye #BiggBoss19, Mon-Sun raat 9 baje @JioHotstar aur 10:30 baje @ColorsTV par. #Vaseline #AppyFizz @danubeprop @CitroenIndia @vzyindia
{BB, Bigg Boss, BB19, Bigg Boss 19} #ElvishYadav… pic.twitter.com/Mgq2qDBYGe
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 3, 2025
“बिग बॉस ओटीटी 2” में बतौर वाइल्डकार्ड एंट्री कर सीजन को जितने के बाद एल्विश यादव काफी मशहूर हो गए। ऐसा पहली बार था जब की वाइल्डकार्ड एंट्री जीती हो। उनके मजाकिया वन-लाइनर्स, बेबाक स्वभाव और अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग ने उनकी जीत में अहम भूमिका निभाई।