Bigg Boss 19: रियलिटी टेलीविजन शो बिग बॉस 19 के नए एपिसोड हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। कैप्टेंसी टास्क के दौरान कंटेस्टेंट अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के पहले बहस हुई और वो इतनी बढ़ गई गई कि दोनों के बीच हाथापाई हो गई।
हाल ही में जारी हुए एक प्रोमो में दिखाया गया है कि कैप्टेंसी टास्क के दौरान प्रतियोगी अशनूर कौर ने निवर्तमान कप्तान फरहाना भट्ट का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी कैप्टेंसी “फेल्ड कैप्टेंसी” रही। इसके जवाब में प्रतियोगी अमाल मलिक ने कहा, “समझ नहीं आया, भौंक रही थी।
प्रोमो में आगे दिखाया गया है कि प्रतियोगी अमाल मलिक की इस बात को सुनकर सह-प्रतियोगी अभिषेक बजाज भड़क जाते हैं और फिर अमाल और अभिषेक के बीच बहस शुरू हो जाती है और ये बहस इतनी बढ़ जाती है कि नौबत हाथापाई पर आ जाती है।
मामला बिगड़ता देख घरवाले उनको रोकने की कोशिश करते हैं। इसमें प्रतियोगी गौरव खन्ना अमाल को तो दूसरी तरफ बशीर अली अभिषेक को रोकते हैं।
इस घटना से घरवाले स्तब्ध रह गए और कथित तौर पर प्रतियोगी बिग बॉस से हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं। इस पूरे मामले को देखते हुए घरवाले कथित तौर पर बिग बॉस से दखल की मांग कर रहे हैं। प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इस विवाद के कारण कैप्टेंसी टास्क रद्द किया जा सकता है। अगर टास्क रद्द होता है, तो फरहाना भट्ट के लगातार दूसरी बार कैप्टेंसी बरकरार रखने की उम्मीद है।
Amaal aur Abhishek mein hui fight, kaun hai galat and who's right? 🫣
Dekhiye #BiggBoss19, Mon-Sun raat 9 baje @JioHotstar aur 10:30 baje @ColorsTV par.#Vaseline #AppyFizz @danubeprop @CitroenIndia @vzyindia
{BB, Bigg Boss, BB19, Bigg Boss 19} @iamgauravkhanna @Humarabajaj6… pic.twitter.com/uR774zD2O7
— Bigg Boss (@BiggBoss) October 2, 2025
इस शो को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि अमाल मलिक या अभिषेकग बजाज के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी या नहीं।
बिग बॉस 19 कलर्स टीवी पर रोजाना प्रसारित होता है और जियो सिनेमा पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।