Bareilly: बरेली में जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट, इंटरनेट बंद

Bareilly: बरेली में जुमे की नमाज को देखते हुए एक बार फिर से इंटरनेट सेवा शनिवार तक बंद कर दी गई है। पुलिस-प्रशासन की ओर से हाई अलर्ट भी जारी किया गया है। शहर में पुलिस-पीएसी और आरआरएफ के 8500 जवान तैनात किए गए हैं। 

इनमें करीब छह हजार की तैनाती शहर में है, ड्रोन से छतों को खंगाला जा रहा है, शहर को चार सुपर जोन और चार स्पेशल जोन में बांटा गया है। 

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों और आबादी वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गई है। अफवाह फैलाने की आशंका थी, इसलिए शासन स्तर से एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद की गई है। अभी तक जो भ्रामक पोस्ट सोशल मीडिया सेल को मिलीं हैं, इन पर कार्रवाई की जा रही है, बरेली जोन के आठ अन्य जिलों से आई पुलिस फोर्स और पीएसी को यहां रोका गया है।

बता दें कि शहर में बीते शुक्रवार को हुए बवाल के बाद से शांति कायम है, बवाल के दो दिन बाद इंटरनेट सेवा बहाल होने के साथ ही बड़े पैमाने पर आई विरोध प्रतिक्रिया से खुफिया अमले ने दोबारा से माहौल खराब होने की आशंका जताई है।  एडीएम सिटी सौरभ दुबे ने कहा है कि 5 या उससे ज्यादा लोग कहीं भी अनावश्यक जुटेंगे तो वह कानूनी कार्रवाई के दायरे में आएंगे।

शांति व्यवस्था को लेकर या कोई अन्य शिकायत या समस्या हो तो 0581-2422202 या 0581-2428188 पर फोन कर सूचना दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *