Mahindra: वाहन विनिर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सितंबर 2025 में 1,00,298 वाहनों की बिक्री की, जो पिछले साल की तुलना में 16 प्रतिशत ज्यादा है।
कंपनी ने बताया कि यात्री वाहन खंड में भी अच्छी वृद्धि देखी गई। कंपनी के अनुसार, सितंबर में घरेलू बाजार में 56,233 उपयोगी वाहन डीलरों को भेजे गए, जो पिछले साल की समान अवधि में भेजे गए 51,062 वाहनों की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक हैं। महिंद्रा के मुताबिक, सितंबर में कंपनी का निर्यात भी बढ़ा है।
इस दौरान 4,320 वाहन विदेशों में भेजे गए, जबकि पिछले साल इसी महीने यह संख्या 3,020 थी। यानी निर्यात में 43 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहन खंड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नलिनीकांत गोलागुंटा ने बताया कि इस बार नवरात्रि की शुरुआत से ही ग्राहकों की खरीद में तेजी देखी गई।
उन्होंने कहा, ‘‘जीएसटी 2.0 के प्रोत्साहन और पहले की मांग की वजह से, नवरात्रि के पहले नौ दिनों में एसयूवी खंड में 60 प्रतिशत और वाणिज्य वाहन खंड में 70 प्रतिशत से ज्यादा बिक्री हुई है, जो पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा है।’’