Delhi Airport: दिल्ली हवाई अड्डे पर विदेशी यात्रियों के लिए ई-आगमन कार्ड सुविधा उपलब्ध होगी। ये एक ऐसी प्रणाली है, जिससे अंतरराष्ट्रीय यात्री मैन्युअल कागज़-आधारित कार्ड की जगह अपनी आगमन जानकारी ऑनलाइन भर सकेंगे।
दिल्ली हवाई अड्डे की संचालक कंपनी डायल ने कहा कि ये सुविधा यात्रियों के लिए आगमन प्रक्रिया को आसान बनाएगी, दक्षता में सुधार करेगी, कतारों को कम करेगी और कागज के उपयोग को कम करके हवाई अड्डे के स्थिरता लक्ष्यों में सहयोग करेगी।
ये सुविधा आव्रजन ब्यूरो के तत्वावधान में शुरू की जाएगी। विज्ञप्ति के अनुसार, थाईलैंड, इंडोनेशिया, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और मलेशिया के हवाई अड्डों पर भी ऐसी ही सुविधाएं उपलब्ध हैं।
यात्री अपने आगमन से तीन दिन पहले तक फॉर्म भर सकते हैं।
जून 2024 में भारतीय नागरिकों और ओसीआई (भारत के प्रवासी नागरिक) कार्डधारकों के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर भारत का पहला “फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन-ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम” (एफटीआई-टीटीपी) शुरू किया गया था।