Vaishno devi: जम्मू कश्मीर के रियासी जिले की त्रिकूटा पहाड़ियों में मौजूद माता वैष्णो देवी के पवित्र गुफा मंदिर की तीर्थयात्रा सुचारू रूप से चल रही है। नवरात्रि के पिछले एक हफ्ते में 1.25 लाख से ज्यादा श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर चुके हैं। 22 सितंबर से एक अक्टूबर तक मनाया जाने वाला नवरात्रि का पर्व, देवी दुर्गा की पूजा के लिए समर्पित है और माता वैष्णो देवी मंदिर में खास महत्व रखते हैं। इस दौरान यहां सबसे ज्यादा तीर्थयात्री आते हैं।
माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटरा और रास्ते में भक्ति और भजनों की गूंज के बीच, देश-विदेश से श्रद्धालु देवी का आशीर्वाद लेने के लिए शहर में आ रहे हैं। श्राइन बोर्ड ने तीर्थयात्रियों का मार्गदर्शन करने, अपेक्षित भीड़ का प्रबंधन करने और 13 किलोमीटर लंबे यात्रा मार्ग पर सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए स्वयंसेवकों को तैनात किया है।
इस साल श्राइन बोर्ड ने यात्रा मार्ग पर समन्वय और संचार बढ़ाने के लिए वायरलेस संचार उपकरण लगाए हैं। अधिकारियों ने बताया कि पूरे उत्सव के दौरान पुलिस, सीआरपीएफ, दूसरे अर्धसैनिक बलों और त्वरित प्रतिक्रिया दलों (क्यूआरटी) वाला एक बहु-स्तरीय सुरक्षा ग्रिड तैनात किया गया है।