Big Boss 19: बिग बॉस से बाहर हुए आवेज दरबार, फैंस को लगा झटका

Big Boss 19: आवेज दरबार बिग बॉस 19 से बाहर हो गए हैं। रविवार के एपिसोड में उन्हें सबसे कम वोट मिले। वह अश्नूर कौर और प्रणीत मोरे के साथ बॉटम थ्री में थे। इस हफ्ते गौऱव खन्ना, मृदुल तिवारी और नीलम गिरी भी नॉमिनेट हुए थे।

आवेज, म्यूज़िक कंपोज़र इसमाइल दरबार के बेटे हैं और सोशल मीडिया पर उनके करीब 4.5 करोड़ फॉलोअर्स हैं। वह शो में अपनी गर्लफ्रेंड और इंफ्लुएंसर नगमा मिराजकर के साथ आए थे। सीजन की शुरुआत में आवेज ने नगमा को शो पर प्रपोज़ भी किया था। नगमा दो हफ्ते पहले बाहर हो गई थीं और अब अवेज़ भी एलिमिनेट हो गए। शो में अवेज़ को शांत स्वभाव का माना गया। कई बार होस्ट सलमान खान ने उन्हें ज्यादा एक्टिव और बोल्ड होने की सलाह दी थी।

उनका नाम एक विवाद से भी जुड़ा रहा, जब बेसिर अली और अमाल मलिक ने उन पर नगमा के साथ निष्ठावान न रहने का आरोप लगाया। हालांकि बाद में यह मुद्दा शांत हो गया, लेकिन अवेज़ इस वजह से काफी परेशान दिखे।

बेहतर खेल के लिए ‘बिग बॉस 7’ विजेता और उनकी भाभी गौहर खान भी शो पर आईं और उन्हें जागरूक रहने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने अमाल मलिक की भाषा और पर्सनल मुद्दे उठाने पर कड़ी आलोचना भी की। अब देखना होगा कि आवेज के जाने से घर का माहौल और बाकी कंटेस्टेंट्स की गेम स्ट्रैटेजी में क्या बदलाव आता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *