Maharashtra: सड़क पर ‘आई लव मुहम्मद’ लिखने के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Maharashtra: महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में सड़क पर ‘आई लव मुहम्मद’ लिखे होने के विरोध में सोमवार को हिंसक प्रदर्शन हुआ, जिसके बाद पुलिस को पथराव कर रही भीड़ पर लाठीचार्ज करना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने अहिल्यानगर-छत्रपति संभाजीनगर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, वहीं ‘आई लव मुहम्मद’ लिखने के सिलसिले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

एक अधिकारी ने बताया, “आज सुबह कोतवाली क्षेत्र के कोटला में प्रदर्शन शुरू हुआ, जब किसी ने सड़क पर ‘आई लव मुहम्मद’ लिख दिया था, जिस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई थी। इसके खिलाफ कोतवाली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है।”

अधिकारी ने कहा, “‘आई लव मुहम्मद’ लिखने के सिलसिले में एक शख्स को गिरफ्तार किए जाने के बावजूद कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया। पुलिस द्वारा कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील के बावजूद भीड़ में से कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया।

पुलिस ने सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए लाठीचार्ज किया।” अहिल्यानगर के पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घार्गे ने बताया कि प्रदर्शन, सड़क जाम और पथराव के सिलसिले में कम से कम 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

घार्गे ने कहा, “हमने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बल प्रयोग किया।पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। हालात नियंत्रण में है। नागरिकों को अफवाहों पर भरोसा नहीं करना चाहिए और न ही उन्हें फैलाना चाहिए।”

यवतमाल के दौरे पर मौजूद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अधिकारी इस बात का पता लगाएंगे कि क्या राज्य में सामाजिक शांति भंग करने और तरह-तरह के बोर्ड लगाकर समाज का ध्रुवीकरण करने की कोई साजिश तो नहीं है। मुख्यमंत्री ने ज़ोर देकर कहा, “हर कोई अपने धर्म का पालन करने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन ध्रुवीकरण में शामिल होने के लिए नहीं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *