Asia Cup 2025: सूर्या ने अकेले में हाथ मिलाया, कैमरे के सामने अलग व्यवहार किया- पाकिस्तानी कप्तान

Asia Cup 2025: एशिया कप फाइनल में भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने भारतीय खिलाड़ियों पर अकेले में हाथ मिलाने और सार्वजनिक तौर पर दूरी बनाने का आरोप लगाया। सलमान अली आगा ने दावा किया कि सूर्यकुमार सार्वजनिक रूप से शिष्टाचार के मामले में निजी तौर पर अपने व्यवहार से अलग हैं।

“उन्होंने टूर्नामेंट की शुरुआत में, प्री-टूर्नामेंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में और रेफरी मीटिंग में मुझसे निजी तौर पर हाथ मिलाया था। लेकिन जब वे कैमरे के सामने होते हैं, तो हमसे हाथ नहीं मिलाते।” सलमान ने कहा,‘‘मुझे यकीन है कि उन्हें जो निर्देश मिले हैं, वे उसी का पालन कर रहे होंगे। लेकिन उन्हें तय करना होता तो वे मुझसे हाथ मिलाते।’’

ट्रॉफी साथ ले जाने से पहले पुरस्कार वितरण मंच पर खड़े होने के एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के फैसले का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि भारत को ट्रॉफी इसलिए नहीं दी गई क्योंकि वे पीसीबी प्रमुख से लेना नहीं चाहते थे।

उन्होंने कहा,‘‘ जो कुछ भी आज हुआ वे पहले के तमाम घटनाक्रम का नतीजा था। एसीसी अध्यक्ष ही विजेता को ट्रॉफी देते हैं। अगर आप उनसे ट्रॉफी लेना नहीं चाहते तो आपको कैसे मिलेगी।’’ उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं इन चीजों पर रोक लगनी चाहिए। सलमान ने कहा,‘‘मैने पहली बार ऐसा देखा है। टूर्नामेंट में जो कुछ भी हुआ, बहुत खराब था। उम्मीद है कि कभी न कभी इस पर रोक लगेगी क्योंकि ये क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है।’’

उन्होंने कहा,‘‘ मैं पाकिस्तान का कप्तान ही नहीं , क्रिकेट का प्रशंसक भी हूं । अगर भारत या पाकिस्तान में कोई बच्चा क्रिकेट देख रहा है तो हम उन्हें सही संदेश नहीं दे रहे। लोग हमें रोल मॉडल मानते हैं लेकिन अगर हम ऐसे बर्ताव करेंगे तो हम उन्हें प्रेरित नहीं कर रहे। आपको मुझसे नहीं बल्कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों (भारत) से पूछना चाहिए।”

अप्रैल में पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच एशिया कप पहला क्रिकेट मुकाबला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *