Bigg Boss 19: अभिनेत्री गौहर खान ने ‘वीकेंड के वार’ में अमाल मलिक को धोखेबाज कहा

Bigg Boss 19:  पूर्व बिग बॉस विजेता और अभिनेत्री गौहर खान ने “बिग बॉस 19” के हालिया ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में जबरदस्त एंट्री की और कंटेस्टेंट्स अवेज दरबार और अमाल मलिक को रियलिटी चेक दिया।

हाल ही में जारी किए हुए प्रोमो में होस्ट सलमान खान, आवेज दरबार की पूरे हफ्ते की चुप्पी पर कहते हैं, “मैं आपकी तभी मदद कर सकता हूं जब आप खुद अपनी मदद करेंगे। जैसे आपने पूरे हफ्ते अपने मुद्दों के बारे में कुछ नहीं कहा, वैसे ही मैं भी कुछ नहीं कहूंगा।

गौहर खान ने आवेज दरबार से उनके गेम में आत्मविश्वास की कमी पर सवाल किया।

उन्होंने कहा, “आपको यहां पर क्या हो रहा है, आवेज? अगर आप अपनी लड़ाई नहीं लड़ेंगे, तो कौन लड़ेगा? आप बिल्कुल चुप रहते हैं, जहां सही मायने में बोलना चाहिए। आप नहीं बोलते हैं।”

उन्होंने ये भी कहा कि अगर आप खो जाएंगे तो आपका इस शो में कोई चांस नहीं है।

वहीं अभिनेत्री गौहर खान ने अमाल मलिक को लेकर कहा, “आपका जो कैरेक्टर आ रहा है, वो बहुत ज्यादा धोखेबाज का लग रहा है और आप किसी के नहीं हैं।”

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए प्रोमो के कैप्शन में लिखा गया, “सलमान खान और गौहर ने दिया आवेज को रियलिटी चेक। देखिए #BiggBoss19 का नया एपिसोड, हर रोज रात 9 बजे #JioHotstar पर और 10:30 बजे @colorstv पर।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *