Thamma: आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दिकी की फिल्म ‘थामा’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी की एंट्री से लेकर कॉमेडी हॉरर के साथ रोमांस जुड़ने तक, मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की इस नई फिल्म के ट्रेलर में काफी कुछ खास देखने को मिला।
ट्रेलर की शुरुआत से ही हल्के-फुल्के कॉमेडी डायलॉग्स दर्शकों को हंसाते हैं, कॉमेडी के जरिए डर और सस्पेंस को बैलेंस करना ही इस ट्रेलर की सबसे बड़ी खूबी नजर आ रही है ट्रेलर में पहली बार साफ दिखता है कि कहानी सिर्फ डर और हंसी-मजाक तक सीमित नहीं है। इसमें रोमांस की परत भी जोड़ी गई है। आयुष्मान और रश्मिका के बीच रोमांटिक सीक्वेंस दर्शकों को एक अलग ही आकर्षण प्रदान करते हैं, यह नया मिश्रण फिल्म को यूनिवर्स की पिछली फिल्मों से अलग करता है।
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर यूनिवर्स की ‘स्त्री’ यानी खुद श्रद्धा कपूर मौजूद थीं। इसके अलावा फिल्म ‘थामा’ के प्रोड्यूसर्स-डायरेक्टर और खुद आयुष्मान खुराना ने भी इवेंट की रौनक बढ़ाई।
नवाजुद्दीन सिद्दिकी की धमाकेदार एंट्री
सबसे ज्यादा चर्चा नवाजुद्दीन सिद्दिकी की एंट्री ने बटोरी है। उन्होंने इस बार कॉमिक अंदाज में खलनायक का किरदार निभाया है। ट्रेलर में उनकी टाइमिंग और डायलॉग डिलीवरी ने दर्शकों को चौंका दिया। यह नया रंग दर्शाता है कि यूनिवर्स अब और भी मजबूत और व्यापक होने जा रहा है।
ट्रेलर का एक बड़ा सरप्राइज है इसके विजुअल्स, इस बार वीएफएक्स को और निखारा गया है। डरावने दृश्यों में इस्तेमाल किया गया टेक्निकल काम फैंस को रोमांचित करता है और उन्हें सिनेमाघरों में जाने के लिए मजबूर कर सकता है. आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित ‘थामा’ इस साल दीवाली पर 21 अक्तूबर को रिलीज होनी है। फिल्म में आयुष्मान और रश्मिका के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल और फैसल मलिक भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।