US: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को टिकटॉक पर बड़ा फैसला लिया। उन्होंने एक आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसमें कहा गया है कि अगर टिकटॉक को अमेरिकी कंपनियों के हाथों में दिया जाता है तो अब राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चिंताएँ खत्म हो जाएँगी। यानी अमेरिका में टिकटॉक पर बैन का खतरा अब टल गया है।
टिकटॉक चीन की कंपनी ByteDance की ऐप है। ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी इस समझौते पर राज़ी हो गए हैं। ट्रंप ने मजाक में कहा कि अगर वे चाहते तो टिकटॉक को पूरी तरह “100% MAGA” बना सकते थे, लेकिन उन्होंने साफ किया कि ऐप पर सबको बराबर जगह मिलेगी।
अमेरिकी उप-राष्ट्रपति जे.डी. वांस ने बताया कि अब टिकटॉक का एल्गोरिदम यानी यूज़र्स को कौन-सा वीडियो दिखेगा, उस पर अमेरिकी निवेशकों का पूरा कंट्रोल होगा। इसका मतलब है कि किसी विदेशी सरकार का इस पर असर नहीं होगा। वांस ने कहा, “हम नहीं चाहते कि टिकटॉक किसी दूसरे देश का प्रचार करने का जरिया बने। हम चाहते हैं कि यह सुरक्षित और सबके लिए बराबर हो।”
टिकटॉक का भविष्य पिछले साल से अधर में था। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कानून पास कर ByteDance को आदेश दिया था कि वह अमेरिका में अपनी हिस्सेदारी बेच दे, नहीं तो टिकटॉक बैन कर दिया जाएगा। उसी समय से बातचीत चल रही थी और ट्रंप कई बार टिकटॉक को अस्थायी तौर पर चालू रखने के आदेश देते रहे।
आज अमेरिका में टिकटॉक के करीब 17 करोड़ यूज़र्स हैं। इनमें से 1.5 करोड़ लोग ट्रंप को व्यक्तिगत रूप से फॉलो करते हैं। ट्रंप ने यहां तक कहा कि टिकटॉक ने उनकी पिछली चुनावी जीत में भी अहम भूमिका निभाई थी। हाल ही में व्हाइट हाउस ने भी अपना आधिकारिक टिकटॉक अकाउंट बनाया है।
समझौता कैसे होगा?
टिकटॉक को अमेरिका में एक नई कंपनी (Joint Venture) के रूप में बनाया जाएगा।
इसमें अमेरिकी निवेशकों का बड़ा हिस्सा होगा।
Oracle और Silver Lake जैसी कंपनियाँ इसमें शामिल होंगी।
अमेरिकी निवेशकों के पास लगभग 80% हिस्सेदारी होगी।
ByteDance का हिस्सा 20% से कम होगा।
कंपनी के बोर्ड (Board) में ज्यादातर सीटें अमेरिकी निवेशकों की होंगी।
ByteDance को केवल एक सीट मिलेगी, लेकिन वह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े फैसलों में शामिल नहीं होगा।
इस पूरे सौदे में Oracle कंपनी के सह-संस्थापक लैरी एलिसन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। एलिसन ट्रंप के करीबी माने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बेटे डेविड एलिसन की कंपनी Skydance द्वारा Paramount के 8 अरब डॉलर के सौदे में भी मदद की थी। इसके अलावा बड़े व्यापारी रूपर्ट मर्डोक और माइकल डेल भी इस नए समझौते में निवेश करने वाले हैं।