Delhi: विवादों से घिरी आर्यन खान की सीरीज़, समीर वानखेड़े ने दायर किया केस

Delhi: आर्यन खान की नेटफ्लिक्स सीरीज़ “Ba**ds of Bollywood” विवादों में घिर गई है। दर्शकों ने देखा कि इसमें एक किरदार पूर्व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अधिकारी समीर वानखेड़े से काफी मिलता-जुलता दिखाया गया है। वानखेड़े वही अधिकारी हैं जिन्होंने 2021 में आर्यन खान को गिरफ्तार किया था।

इसी वजह से अब समीर वानखेड़े ने आर्यन खान और उनके पिता शाहरुख खान के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है। वानखेड़े ने इस सीरीज़ को “झूठा, दुर्भावनापूर्ण और मानहानिकारक” बताते हुए कहा है कि इसे जानबूझकर उनकी छवि खराब करने और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को बदनाम करने के लिए बनाया गया है।

2 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग
वानखेड़े ने दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा है कि वे आर्यन खान, शाहरुख और गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट प्रा. लि., और नेटफ्लिक्स से 2 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह राशि टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल में मरीजों की देखभाल के लिए दान कर दी जाएगी।

समीर वानखेड़े का बयान
एक आधिकारिक बयान में वानखेड़े ने कहा “समीर वानखेड़े, IRS अधिकारी, ने दिल्ली हाई कोर्ट में स्थायी और अनिवार्य निषेधाज्ञा, घोषणा और हर्जाने की मांग करते हुए मानहानि का मुकदमा दायर किया है। यह मुकदमा रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट प्रा. लि. (जिसके मालिक अभिनेता शाहरुख खान और गौरी खान हैं), ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और अन्य के खिलाफ किया गया है। वादी (वानखेड़े) इस झूठे, दुर्भावनापूर्ण और मानहानिकारक वीडियो से आहत हैं, जिसे रेड चिलीज़ ने बनाया और नेटफ्लिक्स पर प्रसारित किया है, जिसका शीर्षक है – The Ba**ds of Bollywood।”

उन्होंने आगे कहा कि यह सीरीज़ “ड्रग्स के खिलाफ काम करने वाली एजेंसियों की गलत और नकारात्मक छवि दिखाती है, जिससे आम जनता का भरोसा कानून प्रवर्तन संस्थाओं से उठ सकता है।”

दुर्भावना से की गई कोशिश का आरोप
वानखेड़े का कहना है कि सीरीज़ के पहले एपिसोड में उनका रूप दिखाने की कोशिश की गई है। उस किरदार को बॉलीवुड पार्टी के बाहर “ड्रग्स करने वाले स्टार्स” की तलाश में दिखाया गया है। 18 सितंबर को जैसे ही यह सीरीज़ स्ट्रीमिंग पर आई, सोशल मीडिया पर लोग इसकी तुलना वानखेड़े से करने लगे।

वानखेड़े ने आरोप लगाया है कि यह सीरीज़ “जानबूझकर उनकी छवि खराब करने के इरादे से बनाई गई है।” उन्होंने यह भी कहा कि आर्यन खान से जुड़ा मामला अब भी बॉम्बे हाई कोर्ट और मुंबई की NDPS स्पेशल कोर्ट में विचाराधीन है, लेकिन इस सीरीज़ ने पूर्वाग्रह से उन्हें निशाना बनाया।

राष्ट्रीय प्रतीक और कानून का अपमान
वानखेड़े ने एक खास सीन पर भी आपत्ति जताई है, जिसमें दिखाया गया है कि किरदार “सत्यमेव जयते” कहने के बाद बीच की ऊंगली (middle finger) दिखाता है। उन्होंने कहा कि यह भारत के राष्ट्रीय प्रतीक का अपमान है और Prevention of Insults to National Honour Act, 1971 के तहत दंडनीय अपराध है।

उनका कहना है कि यह सामग्री सूचना प्रौद्योगिकी कानून (IT Act) और भारतीय न्याय संहिता (BNS) का भी उल्लंघन करती है, क्योंकि इसमें “राष्ट्रीय भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला और अश्लील सामग्री” दिखाई गई है।

2021 का ड्रग्स केस
3 अक्टूबर 2021 को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक क्रूज़ शिप पर छापा मारकर आर्यन खान, अयाज़ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को गिरफ्तार किया था। उन पर प्रतिबंधित ड्रग्स रखने, सेवन करने और खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए गए थे। इस छापे में कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

उस समय जांच का नेतृत्व समीर वानखेड़े कर रहे थे। आर्यन खान को 25 दिन जेल में रहना पड़ा और फिर उन्हें जमानत मिली। मई 2022 में, आर्यन खान के खिलाफ सभी आरोप हटा दिए गए और समीर वानखेड़े को इस केस से हटा दिया गया। उस दौरान वानखेड़े पर भी ब्लैकमेलिंग के आरोप लगे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *