Rani Mukerji: ये सम्मान मेरे लिए बहुत मायने रखता है, पहली बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने पर बोली रानी मुखर्जी

Rani Mukerji: अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने कहा कि अपने 30 साल के करियर का पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतना भावुक पल है। उन्होंने ये सम्मान अपने दिवंगत पिता राम मुखर्जी को समर्पित किया। मंगलवार को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुखर्जी को “मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे” में उनके शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया। आशिमा छिब्बर द्वारा निर्देशित ये फिल्म मार्च 2023 में रिलीज हुई थी।

अभिनेत्री रानी ने कहा, “एक अभिनेत्री के रूप में अपने 30 साल के सफर में पहला राष्ट्रीय पुरस्कार पाकर मैं बेहद खुश हूं। ये सम्मान मेरे लिए बहुत मायने रखता है और मैं इसे अपने दिवंगत पिता को समर्पित करना चाहती हूं, जिन्होंने हमेशा मेरे लिए इस पल का सपना देखा था।”

47 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, “आज मुझे उनकी बहुत याद आ रही है और मैं जानती हूं कि ये उनका आशीर्वाद और मेरी मां की निरंतर शक्ति और प्रेरणा है, जिसने मुझे श्रीमती चटर्जी की भूमिका निभाने को प्रेरित किया।” उन्होंने अपने प्रशंसकों और “मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे” के कलाकारों और क्रू के प्रति भी आभार जताया। ये फिल्म नॉर्वे में रहने वाली एक भारतीय मां देबिका चटर्जी (मुखर्जी) की कहानी है, जो अपने बच्चों से जबरन अलग कर दिए जाने के बाद उनकी कस्टडी वापस पाने के लिए अधिकारियों से लड़ती है।

अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने कहा, “मैं अपने प्रशंसकों को धन्यवाद देती हूं, जो मेरे हर सुख-दुख में साथ खड़े रहे। आपका अटूट प्यार और साथ ही मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा रहा। मैं जानती हूं कि ये पुरस्कार आप सभी के लिए कितना मायने रखता है और आपको खुश देखकर मुझे बहुत खुशी मिलती है।”

उन्होंने कहा, “श्रीमती चटर्जी बनाम नॉर्वे की पूरी टीम ने इस शक्तिशाली कहानी में अपना दिल लगा दिया और मैं उन सभी की आभारी हूं।” फिल्म को “दुनिया की सभी माताओं को समर्पित” बताते हुए रानी ने कहा कि ये भूमिका एक मां होने के नाते उनके साथ व्यक्तिगत रूप से जुड़ती है। अभिनेत्री रानी मुखर्जी अगली बार अपनी क्राइम ड्रामा फिल्म “मर्दानी” की तीसरी किस्त में दिखाई देंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *