UKSSSC Paper Leak: उत्तराखंड में नकल माफियाओं को लेकर सीएम धामी का बड़ा बयान

UKSSSC Paper Leak: उत्तराखंड में नकल माफियाओं को लेकर एक तरफ युवा प्रदर्शन कर रहे है, इस बीच मुख्यमंत्री धामी ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि नकल माफिया अब सिर्फ अपराधी नहीं बल्कि नकल जिहादी हैं और इन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

देहरादून में आयोजित बीजेपी कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार ने सख्त कानून बनाकर नकल माफियाओं पर नकेल डाली है और अब जो भी इस माफिया के समर्थन में खड़ा होगा, उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया कि परीक्षा प्रणाली की पवित्रता से खिलवाड़ करने वालों का अंजाम जेल ही होगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूकेएसएसएससी की परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में पूरी सख्ती बरतेगी।

मुख्यमंत्री के बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने भी सरकार के रुख का समर्थन किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि नकल जिहाद करने वालों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा और युवाओं का भविष्य सुरक्षित रखना सरकार की पहली प्राथमिकता है। वहीं भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि यह युवाओं की सरकार है और मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक सबकी नजर इस मुद्दे पर है।

उन्होंने कहा कि माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और सिस्टम को पूरी तरह से पारदर्शी बनाया जाएगा। सीएम ने चेतावनी दी कि सभी नकल माफियाओं और जिहादियों को बता देना चाहते हैं कि नकल माफिया को मिट्टी में नहीं मिलाए जाने तक सरकार चैन से नहीं बैठेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *